आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी को लेकर ली समीक्षा बैठक, सफाई को लेकर दिए निर्देश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 14, 2020

इंदौर दिनांक 14 अक्टूबर2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस मैं  स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली गई। आयुक्त पाल द्वारा बैठक में  समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र में सफाई होना सुनिश्चित हो, कोई भी  क्षेत्र या स्थान क्षेत्र छूटे नहीं यह सुनिश्चित करें।  यह तभी संभव होगा भी जब आप पूरे वार्ड का सफाई प्लान का माइक्रो अध्ययन करेंगे, कोई भी कॉलोनी मोहल्ला जहां  डिप्लोमेट चार्ट बना है उसी अनुसार सफाई हो यह भी सुनिश्चित करें।  शहर की सभी बड़ी छोटी मंडी का निरीक्षण करें वहां की सफाई व्यवस्था देखें हर विक्रेता के पास डस्टबिन हो यह सुनिश्चित करें तथा डस्टबिन में ही कचरा डालें और वह कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन मैं संग्रह करें। एनजीओ के प्रतिनिधियों को हमें किस कार्य की कहां आवश्यकता है उसके लिए उन्हें बताएं उन्हें समझाएं गाइड करें और उसी के अनुसार  कार्य लेवे। 

आयुक्त ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी को लेकर ली समीक्षा बैठक, सफाई को लेकर दिए निर्देश

आयुक्त पाल ने यह भी निर्देश दिए कि नाला,नदी किनारे आप स्वयं जाकर पैदल घूमे नाले और नदी किनारे  पड़ा हुआ कचरा ,कपड़े, c&e वेस्ट ,प्लास्टिक की पनिया, आदि पड़ी  हो उन्हें साफ करवाएं। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के जो नए मापदंड आए हैं उनका गहराई से अध्ययन करें ताकि उसका पालन कर कार्य किया जा सके! जो कोई भी स्थान कचरा संग्रहण वाहन जाने से नहीं छूटे यह भी सुनिश्चित करें। जो दो  हरे और नीले रंग के थेले दिए गए हैं उनका उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें दोनों कैरी बैग को सफाई मित्र साथ में लेकर चले गीले कचरे को और सूखे कचरे को अलग-अलग थेले में रखें ऐसी उनको समझा दे

 बैठक में अपार आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल ,समस्त स्वास्थ्य अधिकारी एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।