अगले कुछ घंटों में अंतरिक्ष से पृथ्वी पर गिरने वाली है बड़ी आफत, होगा यह खतरा

diksha
Published on:

Asteroid: इन दिनों पृथ्वी (Earth) के पास से कई सारे एस्टेरॉयड (Asteroid) गुजरने की घटना देखी जा रही है. सोमवार को भी एक विशालकाय एस्टेरॉयड (Asteroid) पृथ्वी के बहुत पास से होकर गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड 467460 (2006 Jf42) है. इसके बारे में किसी भी प्रकार की खतरे भरी खबर नहीं दी गई है इसके पहले भी 6 मई को एस्टेरॉयड (Asteroid) पृथ्वी के पास से होकर गुजरा था.

Asteroid

Must Read- Amitabh के नाती को पसंद करती है Shahrukh की बेटी, जल्द होगा दोनों परिवारों के बीच रिश्ता!

 

6 मई को गुजरे इस एस्टेरॉयड (Asteroid) का साइज सिर्फ 30 फिट का था लेकिन कल गुजरने वाला एस्टेरॉयड इससे थोड़ा बड़ा है. इसकी लंबाई 1247 फिट से 2822 फिट के बीच बताई जा रही है. यह पृथ्वी के पास से तो गुजरेगा लेकिन इसकी सुरक्षित दूरी करीब 57 लाख किलोमीटर दूर होगी. जो पृथ्वी और चंद्रमा की औसत दूरी से भी 14 गुना अधिक है.

 

28 अप्रैल को जो एस्टेरॉयड (Asteroid) पृथ्वी के करीब से गुजरा था वह लगभग पृथ्वी के 32 लाख किलोमीटर अंदर तक आया था. जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी का 8 गुना है. नासा (NASA) अपने पार्टनर टेलिस्कोप के नेटवर्क और अपने पेलैनेटरी डिफेंस कोआर्डिनेशन ऑफिस (Planetary Defense Coordination Office) के जरिए सभी तरह के एस्ट्रॉयड (Asteroid) पर नजर रखता है. इन एस्टेरॉयड की साइज के हिसाब से इनके खतरनाक होने और नहीं होने का अंदाजा लगाया जाता है. जिन एस्टेरॉयड की लंबाई 492 फिट या 150 मीटर से ज्यादा होती है वह संभावित रूप से खतरनाक श्रेणी में गिने जाते हैं. ब्रह्मांड (Space) में ऐसे बहुत से एस्टेरॉयड (Asteroid) मौजूद है जिनकी धीरे-धीरे खोज की जा रही है.