IPL 2020 के 29वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 167 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अच्छी पारियां खेलीं. हालांकि चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं लगा सका. सबसे अधिक 42 रन शेन वॉटसन ने बनाए. जबकि इसके बाद सबसे अधिक 41 रन रायडू के नाम रहें.
चेन्नई के लिए दूसरे सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी खाता भी नहीं खोल सके. जबकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए सैम करण ने कुछ शानदार शॉट्स लगाए. हालांकि 21 गेंदों में 31 रन बनाकर वे भी चलते बनें. वहीं महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. धोनी 13 गेंदों में 21 रन बनाकर नटराजन की गेंद पर आउट हो गए. वहीं अंतिम ओवरों में जड़ेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 10 गेंदों में 25 रन बनाए. हैदराबाद के लिए इस दौरान संदीप शर्मा, नटराजन और खलील अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए.