देश में फिर उठा ‘हिन्दू राष्ट्र’ का मुद्दा, अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास

Akanksha
Published on:

अयोध्या : भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, इस बात से पूरी दुनिया भली-भांति परिचित है. हालांकि समस्य-समस्य पर हिन्दुस्तान में हिन्दुओं की सर्वाधिक आबादी होने से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाए जाने की मांग भी तेजी से उठती रही है. एक बार फिर इसी स्वर को बुलंद करने का जिम्मा अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने अपने कंधे पर लिया है और उन्होंने इस मांग को लेकर जंग छेड़ दी है.

अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है और इसे लेकर वे सोमवार सुबह 5 बजे से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा है कि, देश में हिंदुओं की संख्या किसी अन्य धर्म के लोगों से ज्यादा है इसलिए भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होना चाहिए.

आपको इस बात से भी अवगत करा दें कि, इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की मांग के साथ भी महंत परमहंस दास आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं. उनका अनशन तुड़वाने के लिए खुद उस समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना पड़ा था, अनशन पर बैठने के कारण तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास की तबीयत बुगड़ चुकी थी.