Dharmendra को भारी पड़ी एक्सरसाइज, अस्पताल में होने पड़ा भर्ती

Mohit
Published on:

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, धर्मेंद्र को कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल धर्मेंद्र की हालत ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया है. बता दें कि, उनके घर आते ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. जिसमें उन्होंने अपनी सेहत के बारे में बताया.

धर्मेंद्र ने वीडियो में कहा, “दोस्तों, मेरी पीठ की एक बड़ी मांसपेशी में खिंचाव आया है, जिसके चलते मुझे अस्पताल जाना पड़ा. कुछ दिनों से मुझे काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन, सबकी दुआओं और आशीर्वाद से अब मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं आगे से अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधान रहूंगा. आप सभी को प्यार.’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, धर्मेंद्र अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते है. वह काफी लंबे समय से अपनी सेहत को लेकर चिंतित थे. वह खुदको फिट रखने धर्मेंद्र रूटीन वर्कआउट और स्विमिंग जैसी एक्सरसाइज करते हैं. हालांकि इसमें वह जरा सी भी लापरवाही नहीं करते और तुरंत तकलीफ होने पर अस्पताल चले जाते हैं.