इंदौर से काशी तक सीधी उड़ान की मांग, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सिंधिया को लिखा पत्र

diksha
Published on:
akash vijayvargiya

Indore: इंदौरवासियों की आस्था और पर्यटन से लगाव को देखते हुए लोकप्रिय विधायक आकाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया जो कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं को एक खास पत्र लिखकर इंदौर से वाराणसी तक सीधी उड़ा शुरू करने की अपील की है.

अपने पत्र में आकाश विजयवर्गीय ने लिखा कि मां अहिल्या की नगरी इंदौर के पास उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है. इस तीर्थ से वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए इंदौर से वाराणसी तक सीधी उड़ान की मांग हो रही है.

Must Read- भाषण देते हुए जमकर रो पड़े ओवैसी, Viral हुआ वीडियो 

इंदौर से वाराणसी तक अगर हवाई सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी तो श्रद्धालुओं के समय और पैसे दोनों की बचत होगी. साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा बनवाए गए भव्य कॉरिडोर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन और इलाज की दृष्टि से वाराणसी मेडिकल हब है. जहां यात्रियों को इलाज के लिए आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. इसीलिए इंदौर से वाराणसी की सीधी उड़ान प्रारंभ की जाए.