Indore में आयोजित हुआ रोजगार मेला, 173 को मिली नौकरी

Share on:

Indore: इंदौर जिले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये मेलों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इस सिलसिले में आज शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान इंदौर में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 23 कंपनियों ने भाग लिया। इन कंपनियों द्वारा 250 युवाओं का चयन नौकरी के लिये किया गया।

Must Read- एयरपोर्ट पर मुंह छिपाते नजर आए Raj Kundra, Viral हुआ Video

शासकीय संभागीय आईटीआई के प्राचार्य गजानन शाजापुरकर ने बताया कि मेले में इंदौर और पीथमपुर की 23 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 249 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 173 युवाओं को कंपनी द्वारा सलेक्शन कर अप्रेंटिसशिप/जॉब दिया गया। मेले में 10वीं और 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। मेला प्रभारी श्री विपिन पुरोहित ने बताया कि चयनित युवाओं को 8 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह तक का स्टाइफन्ड एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।