महिला ने मंगाया ढाई लाख का शादी का जोड़ा, आ गया आलू का बोरा!

Mohit
Published on:

शादी का दिन एक लड़की के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हर लड़की अपनी शादी को लेकर काफी तैयारियां करती हैं. लेकिन अगर इस ख़ास दिन दुल्हन के साथ वार्डरोब मैलफंक्शन हो जाए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल, एक महिला ने अपनी शादी के लिए ऑनलाइन वेडिंग ड्रेस आर्डर करवाई थी. वह ड्रेस उसे शादी के दिन ही डिलीवर की गई. सिर्फ इतना ही नहीं, ड्रेस उसके साइज करीब तीन गुना ज्यादा बड़ी भी निकली.

यह भी पढ़े – Namrata Malla ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट का बढ़ाया पारा

महिला का नाम केली मारिए हैं. वह अपनी शादी के लिए काफी समय से एक ड्रीम वेडिंग ड्रेस तलाश कर रही थी. जिसके बाद उसकी नजर एक ऑनलाइन ड्रेस पर पड़ी. उस ड्रेस को देखते ही महिला को वह पसंद आ गई. जानकारी के अनुसार, महिला ने इस ड्रेस पर करीब ढाई लाख रुपए खर्च करके उसे आर्डर किया था. उस ड्रेस का आर्डर उसकी शादी वाले दिन उसे डिलीवर हुआ. लेकिन जब पार्सल को खोल कर देखा गया तो महिला के आंसू निकाल गए.

यह भी पढ़े – जन्म के 3 महीने बाद सामने आया Priyanka-Nick की बेटी का नाम, ऐसे किया रिवील

महिला के अनुसार, यह ड्रेस उसे आलू की बोरी की जैसी दिखाई दे रही थी. महिला केली ने बताया कि उसे इस ड्रेस से उम्मीद थी कि वह इस पहनकर राजकुमारी की तरह लगेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. डिजाइनर ने केली को विश्वास दिलाया था कि, उसे वह ड्रेस शादी से छह दिन पहले मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है. केली को बताया गया था कि ड्रेस यूक्रेन के बॉर्डर पर युद्ध की वजह से फंसी हुई है लेकिन वो उसे वेडिंग डे से पहले मिल जाएगी.