एमपी उपचुनाव: बदनावर सहित 4 सीटों के लिए कांग्रेस ने घोषित किये उम्मीदवार

Akanksha
Published on:

भोपाल। मध्‍य प्रदेश विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा चार सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। जिसके चलते अब सिर्फ ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी घोषित होना बाकी रह गए है। बता दे कि, यह कांग्रेस की तीसरी सूची है।

दरअसल, मंगलवार को जारी की गई सूची में बदनावर से कमल पटेल को टिक्‍ट दिया गया है। बता दे कि, यहां पहले अभिषेक सिंह टिंकू बना को प्रत्‍याशी बनाया गया था। साथ ही मुरैना से राकेश मावई को और मेहगांव से हेमंत कटारे को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही, मलहरा से राम सिया भारती को उम्‍मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने अपने उम्‍मीदवारों की दो सूची इससे पहले ही
जारी कर चुकी है।