कोरोनाकाल के चलते राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Akanksha
Updated on:
studens-

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 31 अक्टूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। दरअसल, रविवार को उप-मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह घोषणा की। बता दे कि, केंद्र सरकार ने 15 अक्‍टूबर से सभी स्‍कूलों को खोलने की छूट दी है। हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने 18 सितंबर को जारी आदेश में 5 अक्‍टूबर तक के लिए स्‍कूल बंद रखने को कहा था। वही, प्रतिबंध को अब 31 अक्‍टूबर तक बढ़ा दिया गया है। सिसोदिया ने कहा कि, “दिल्‍ली में स्‍कूल बंद रखने का फैसला जारी रहेगा। मैंने 31 अक्‍टूबर तक सभी स्‍कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऑर्डर जल्‍द जारी हो जाएगा।”

हालांकि केंद्र सरकार ने स्कूलों को खोलने की अनुमति तो दी लेकिन, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल को पालन करने के लिए कहा। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय (MoHFW) ने स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया है। राज्‍य सरकारें इसके आधार पर अपने SOPs जारी करेंगे जिनका स्‍कूलों को पालन करना होगा। वही, सरकार चाहती है कि ऑनलाइन मोड से पढ़ाई को प्राथमिकता दी जाए। अगर स्‍टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ना चाहते हों तो स्‍कूल को इसकी अनुमति देनी होगी। फिलहाल स्‍कूल आने वाले स्‍टूडेंट्स को पैरेंट्स की रिटेन परमिशन के साथ आना होगा।