इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कनाडिया रोड से खजराना मंदिर तक लिंक रोड निर्माण का कार्य विगत दिवस से शुरू कर दिया गया है। उक्त सड़क की लम्बाई-1.40 कि.मी. सड़क की चैडाई – 18 मी. व कार्य की लागत लगभग राशि – 10 करोड है। कार्य मे होने वाले व्यय राशि की 50 प्रतिशत राशि खजराना गणेश मंदिर समिति द्वारा दी जाना प्रस्तावित है शेष राशि नगर निगम द्वारा लगाई जावेगी।
विदित हो कि सड़क निर्माण मे सीमेंट कांक्रीट सड़क, पुलिया निर्माण, स्टॉर्म वाटर लाईंन, फुटपाथ निर्माण वं इलेक्ट्रीक लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। उक्त सड़क निर्माण से कनाडिया से सीधा खजराना मंदिर तक पहुॅंच मार्ग उपलब्ध होगा जिससे दर्शनार्थीयो को सुगमता होगी एवं आस-पास की सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा।
Must Read- प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऐसी है हालत
कनाडिया से खजराना मंदिर लिंक रोड निर्माण कार्य का अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ,अशोक राठौर, अधीक्षण यंत्री एवं अन्य अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया।