उज्जैन(Ujjain): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) द्वारा प्रदेश भर में गुंडों ,बदमाशों व अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत उज्जैन जिले में जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगरीय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से भूमाफियाओं, गुंडों एवं अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध विगत एक जनवरी 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक की अवधि में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 29 भूमाफियाओं, 84 गुंडों के 515 अवैध अतिक्रमण तोड़े गये हैं।
Read More : भोपाल के बाद जबलपुर-ग्वालियर में दिग्गी के खिलाफ हुई FIR, इंदौर में भी दिया गया ज्ञापन
साथ ही इन गुंडों के कब्जे से 83.85 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत 623 करोड़ 82 लाख रुपये है, मुक्त करवाई गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विगत दिवस आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में उज्जैन जिले द्वारा गुंडों पर की गई प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की गई है।
Read More : Heat Wave: भीषण गर्मी से मौसम की करवट! दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत
पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध थाना चिमनगंज मंडी में दो व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना नागझिरी में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना घट्टिया में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना जीवाजीगंज में एक व्यक्ति के विरूद्ध, थाना नीलगंगा में चार व्यक्तियों के विरूद्ध, थाना पंवासा में एक व्यक्ति के विरूद्ध प्लाट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने, भूमि के नाम पर धोखाधड़ी करने, अवैध रूप से कॉलोनी काटने के मामले में विभिन्न धारा जिनमें धारा-420, 292, 406, 120बी में भी प्रकरण दर्ज किये गये हैं।