इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर अब दुबई की कपंनिया बनाएगी बिल्डिंग

Suruchi
Published on:

इंदौर(indore): इंदौर विकास प्राधिकरण(Indore Development Authority) के बड़े प्लाट दुबई की कंपनी भी खरीदने के लिए तैयार है। खासतौर से आईटी वाले खासी रुचि रेल ले रहे हैं। कमर्शियल और आवासीय 25 मंजिला मल्टी स्टोरी बनाने के लिए दुबई और हैदराबाद से बड़ी कंपनियां पूछताछ कर रही है। आईडी अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा से कुछ कंपनी वालों ने बात की है, उनको इंदौर बुलाया है। प्राधिकरण के पास सुपर कॉरिडोर पर जो बड़े प्लाट है, वो मल्टीस्टोरी के लिए बेहतर है। इनको बनाने के लिए जब बड़ी कंपनी आएगी, तो कॉरिडोर पर हलचल बढ़ जाएगी।

Read More : Indore परिवहन अधिकारी के खिलाफ शुरू हुई जांच, फर्जी प्रमाण के आधार पर जारी किया परमिट

अगले एक साल में कारीडोर पर जितने भी प्लॉट है, वह सब प्राधिकरण बेचने की तैयारी में है। ताकि तेजी से वहां गतिविधियां शुरू हो। जिसके कारण बसाहट भी हो जाएगी। प्राधिकरण ने जो प्लान बनाया था। उस पर काम किया जा रहा है। कॉरिडोर के साथ-साथ बाईपास पर जो टाउन प्लानिग स्कीम प्राधिकरण लागू कर रहा है। वहां पर भी बसाहट की तैयारी की जा रही है। शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या के चलते लोग अब सुपर कॉरिडोर और बाईपास की तरफ रहना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी प्लाट के टेंडर लगातार किए जा रहे हैं।