केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने आज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने आगरा से ग्वालियर के 120 किलोमीटर लंबे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए आगरा से ग्वालियर तक के राष्ट्रीय राजमार्ग को 6-लेन के एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित करने साथ ही आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लाईओवर या बाईपास बनाकर, इसको आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ने का अनुरोध किया।
आपको बता दे, उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपका ध्यान आगरा से ग्वालियर (120 कि.मी) की ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ, जो आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 तथा स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना में उत्तर-दक्षिण राजमार्ग के अंतर्गत आता है। यह राजमार्ग पूर्व प्रधानमंत्री स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में चार लेन हाईवे के रूप में विकसित किया गया था।
Must Read : खरगोन : उपद्रव में 84 गिरफ्तार के घर चला प्रशासन का बुलडोजर, SP को गृहमंत्री ने किया वीडियो कॉल
राजस्थान के धौलपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना के बीच इस राजमार्ग की खराब हालत, आबादी की बसावट और टोल नाकों पर ट्रकों की बोली कतारों के कारण यातायात काफी धीमा व दुष्कर हो गया है, जिस कारण आगरा से ग्वालियर के बीच 120 कि.मी. की यात्रा अवधि बड़ीब 3 घंटे की हो गई है।
उपरोक्त समस्याओं के मददेनजर जनहित में मेरा यह प्रस्ताव है कि आगरा से ग्वालियर के बीच के इस 120 कि.मी. लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को छ लेन के एक्सप्रेस-वे के रूप में विकसित किया जाए तथा आबादी वाले क्षेत्रों मे फ्लाईओवर या बाईपास बनाकर इसको आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ दिया जाए, जिससे दिल्ली से ग्वालियर तक का आवागमन सुगम हो। में अनुग्रहित होगा यदि इस संबंध में आप सबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही करने के निर्देश जारी करेंगे तथा की गई कार्यवाही से मुझे अवगत कराएंगे।