हाथरस गैंगरेप केस : विजयवर्गीय का बयान, कहा- यूपी में कभी भी गाड़ी पलट जाती है

Akanksha
Published on:

हाथरस में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर अब भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज़ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है. जहां कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मामला फिलहाल फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला गया है और मामले में दोषी सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की जा चुकी है. कैलाश ने आगे कहा कि, योगी जी उत्तर प्रदेश के सीएम है और वहां कभी भी गाड़ी पलट जाती है.

बता दें कि कथित रूप से हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हैवानों ने दरिंदगी को अंजाम दिया था. जहां 4 युवकों ने युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसके कई अंगों को चोट पहुंचाई. यह घटना 14 सितंबर की है. लगभग 14 दिनों तक युवती मौत से लड़ती रही. हालांकि 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता ने आख़िरी सांस ली.

दुष्कर्म के चरों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीड़िता ने अपने साथ दुष्कर्म की घटना के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था, हालांकि बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में आरोप लगाते हुए संदीप, रामू, लवकुश और रवि नामक युवकों का नामा लिया और कहा कि चारों युवकों ने दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपियों ने युवती से मारपीट भी की.