इंदौर(Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक बनाए जा रहे स्मार्ट रोड चौड़ीकरण कार्य के संबंध में बड़ा गणपति मंदिर पहुंची। आयुक्त द्वारा रोड चौड़ीकरण में बाधक बड़ा गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार के संबंध में मंदिर के शास्त्री दधीच परिवार से चर्चा की गई।
Read More : Bank Holidays : अप्रैल में इतने दिन बंद रहेगी बैंक, देखे अलग-अलग राज्यों के अवकाश की लिस्ट
चर्चा में दाधीच परिवार द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रोड चौड़ीकरण में बड़ा गणपति मंदिर के प्रवेश द्वार का बाधक हिस्सा पीछे शिफ्ट करने पर अपनी सहमति दी गई तथा बाधक हिस्सा शिफ्टिंग के लिए 25 मार्च से कार्य शुरू करने का आयुक्त महोदय से अनुरोध किया इस पर आयुक्त द्वारा शहर विकास में किए जा रहे कार्य में सहयोग करने पर अपनी सहमति प्रदान की गई।
Read More : इस कंपनी पर लगा ‘चोरी’ से Corona Vaccine बनाने का आरोप, करोड़ों का मुकदमा दर्ज
इसके साथ ही बड़ा गणपति मंदिर के आगे व्यास मंदिर के प्रबंधक द्वारा भी रोड चौड़ीकरण में बाधक हिस्सा हटाने पर सहमति दी गई तथा सत्यनारायण मंदिर एवं बजरंगबली मंदिर के पुजारियों से भी चर्चा की गई उनके द्वारा भी शहर हित में मंदिर के बाधक हिस्सा हटाने की सहमति दी गई । आयुक्त द्वारा बड़ा गणपति मंदिर के पास 2 भिक्षुक महिला को बैठा देखकर उनसे बात की तथा कहा कि यहां पर बैठकर भिक्षा मांगना अच्छा नहीं आप लोग हटे और उनको वहां से भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पहुंचाने के संबंधित तो को निर्देश दिए गए।