बॉलीवुड को एक और झटका, इस अभिनेता ने कहा दुनिया को अलविदा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 24, 2020

बॉलीवुड को पिछले कुछ समय से एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं, ऐसे में बॉलीवुड को हाल ही में एक और झटका लगा है. अब विकी डोनर फिल्म के अभिनेता भूपेश पंड्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे कैंसर से पीड़ित थे, कैंसर से लड़ते हुए उनका निधन हो गया. बताया जा रहा है कि भूपेश चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रहे थे. भूपेश का कैंसर का इलाज अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में चल रहा था.

भूपेश के निधन की जानकारी नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) द्वारा दी गई है. नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी देते हुए अभिनेता भूपेश पंड्या को श्रद्धांजलि दी है. NSD ने लिखा है कि, भूपेश कुमार पांड्या (NSD 2001 Batch) के निधन की खबर बेहद दुखभरी है. NSD परिवार दिल से श्रद्धांजलि देता है. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

भूपेश के निधन पर बॉलीवुड के दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी, गजराज राव, मुकेश छाबड़ा सहित कई लोगों ने शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. बता दें कि कैंसर के साथ ही भूपेश पंड्या आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे. उनकी मदद के लिए अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की थी.