संबल योजना 3700 हितग्राहियो के खातो में 80 करोड की सहायता राशि का वितरण

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 23 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत 3700 हितग्राहियो को 80 करोड रूपये की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भोपाल से आॅनलाईन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा रविन्द्र नाटयगृह में इंदौर के संबल योजना के 35 पात्र हितग्राहियो को प्रतिकात्मक रूप से अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र सौंपे गये।

इस अवसर पर विधायक रमेश मैन्दोला, महेन्द्र हार्डिया, आयुक्त प्रतिभा पाल, डीआईजी हरिनारायण मिश्र, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदीवे, पूर्व एमआईसी सदस्य बलराम वर्मा, शोभा रामदास गर्ग, पूर्व पार्षद ज्योति तोमर, श्रीमती कंचन गिदवानी, अपर आयुक्त श्रृं्रगार श्रीवास्तव, उपायुक्त नरेन्द्र शर्मा, डाॅ. निखिल कुलमी व बडी संख्या में योजना के हितग्राहीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के लाईव उदबोधन का प्रसारण भी किया गया।

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओ के तहत शुरू की गई संबल योजना बहुत ही महत्वकांशी योजना है। संबल गरीब का बल है, संबल निर्धन का बल है, संबल दुख को कम करने का प्रयास है, प्रदेश की सरकार द्वारा जन्म से लेकर मृत्र्यु तक विभिन्न जनकलयाणकारी योजनाओ के माध्यम से हितग्राहियो को लाभांवित किया जा रहा है, जिसके तहत लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या विवाह योजना, पंेशन योजना, अन्नदान योजना व अन्य कई महत्वकांशी योजनाओ का लाभ प्रदेश के हितग्राहियो को मिल रहा है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संबल योजना के हितग्राहियो को सीधे उनके बैंक खातो में अनुग्रह सहायता राशि डाली गई है, में आप सभी को बधाई देता हॅू। मंत्री मिश्र ने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान इंदौर संभाग ने प्रवासी मजदूरो के साथ-साथ गरीब वर्ग के लोगो को बहुत ही सहायता की, प्रवासी मजदूरो को भोजन, खाद्य सामग्री के साथ-साथ कपडे, जुते-चप्पले व वाहन व्यवस्था भी कराई, इंदौर की जनता ने बहुत ही सराहनीय कार्य कर इंदौर ने मिसाल बनाई है।

जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि समाज का विकास तभी संभव है जब गरीब का भी विकास हो, देश के प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री चैहान जी की कल्पना है और अभिलाषा भी है कि समाज को संकट के इस दौर में किसी परिवार के सदस्य की अकास्मिक मुत्र्यु होने पर उसके परिवार के सदस्यो को संबल मिले, सहायता मिले, क्योकि संबल विश्वास का प्रतिक है, संबल स्नेह का प्रतिक है, घटना-दुर्घटना हो जाये तब किसी का संबल व सहायता मिल जाये तो उसके संकट के दौरन में बहुत बडा सहयोग मिलता है। आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 3700 से अधिक संबल योजना के हितग्राहियो के खातो में 80 करोड की अनुग्रह सहायता राशि का सिंगल क्लीक के माध्यम से सीधे बैंक खातो मे राशि जमा कराई गई है। उन्होने कहा कि सरकार आपके साथ है, संबल योजना आपके लिये है।

संबल योजना के तहत इंदौर के 35 हितग्राहियो को सहायता राशि का वितरण

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल व अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना अंतर्गत इंदौर के 35 हितग्राहियो जिनमें 3 हितग्रागियो को दुर्घटना मृत्यु होने पर 4 लाख अनुग्रह सहायता राशि व 32 हितग्राहियो को सामान्य मृत्र्यु होने पर 2 लाख अनुग्रह सहायता राशि का वितरण किया गया। प्रदेश के 3700 हितग्राहियो को 80 करोड रूपये की राशि का सीधे बैंक खाते में सिंगल क्लीक के माध्यम से वितरण किया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनया 2018 के अंतर्गत अंत्योष्टि सहायता, सामान्य मुत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, दुर्घटना की दशा में मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, स्थायी अपंगता/आंशिक स्थाई अपंगता की दशा में अनुग्रह सहायता, उन्नत व्यवसाय हेतु उपकरण अनुदान योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने का पात्र हितग्राहियो को प्रावधान है। उक्त योजनांतर्गत निगम द्वारा वर्ष 2018 से जुलाई 2020 तक 1847 से अधिक पात्र हितग्राहियो को लाभांवित किया गया है।