कृषि बिल पर बोलीं ममता, कहा- ये देश में लाएंगे अकाल, किसानों के हितों की हत्या

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 22, 2020

कोलकाता : कृषि बिल को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर हो रहा है. वहीं अब पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इन बिल्स को लेकर सरकार पर हमला किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि, ये बिल्स देश को अकाल की ओर ले जाएंगे. साथ ही ममता बनर्जी ने इन कृषि विधेयकों को किसानों के हितों की हत्या करार दिया. साथ ही ममता ने कहा कि, सरकार ने राज्यों और विपक्षी पार्टियों को विश्वास में नहीं लिया.

आपको इस बात से अवगत करा दें कि राज्यसभा में रविवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया था. अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने भी उनका समर्थन करते हुए राज्यसभा में हंगामा किया था. बाद में कुल 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. इस बात को लेकर भी ममता ने सरकार पर हमला किया. ममता ने निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने बिना मत विभाजन के यह कानून पारित करा दिया. ममता ने कहा कि जब ये बिल पास हुए उस समय भाजपा के कई सदस्य सदन में उपस्थित नहीं थे.