इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में किसी भी प्रकार से कचरा व गंदगी करने वालो के साथ ही कान्ह-सरस्वती नदी-नाला में कचरा व गंदगी डालने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिये गये। साथ ही अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्रो में लगातार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में झोन 18 सीएसआई अनिल सिरसिया द्वारा मुसाखेडी चैराहे के पास क्षेत्र का निरीक्षण के दौरान सफाई संरक्षक ने बताया कि नाले किनारे किसी ने किराना सामग्री डाल रखी है, इसकी सीएसआई सिरसिया द्वारा जांच करने पर पाया कि मुसाखेडी चैराहे के पास शनि मंदिर के पास नाले किनारे किसी किराना दुकानदार द्वारा नाले में मसाले, मैदा व अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट डाले गये है।
इसकी जांच करने पर उक्त कचरे में से गुर्जर किराना स्टोर मयुर नगर महेश्वरी स्कुल के सामने का बिल मिला। बिल के आधार पर दुकान की पहचान होने पर झोन 18 के सीएसआई अनिल सिरसिया द्वारा नाले में खाद्य/कचरा सामग्री फेकने व गंदगी करने पर गुर्जर किराना स्टोर मयुर नगर के मालिक पर रूपये 5 हजार का स्पाॅट फाईन कर राशि वसुल की गई।