Virat Kohli 100th Test: कोहली को मिली ख़ास टोपी, बोले-IPL में 100 टेस्ट मैच खेलना सुखद

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : क्रिकेट की दुनिया में अपनी धमाकेदार पारी से सबका दिल जीतने वाले विराट कोहली मोहाली में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दौरान अपना 100वां मैच खेल रहे है. जी हाँ आपको बता दे विराट कोहली इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट की इस बड़ी उपलब्धि पर कोच राहुल द्रविड़ ने खास टोपी जिस पर 100 लिखा हुआ था उसे पहनाकर सम्मान किया इस दौरान उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान में मौजूद रहीं।

विराट ने इस ख़ुशी के मौके पर कहा कि आज के दौर में वनडे, टी-20 और आईपीएल मैचों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे समय में 100 टेस्ट खेलना उनके लिए गर्व की बात है। इतना ही नहीं खास टोपी मिलने के बाद विराट ने कहा “यह मेरे लिए खास पल है।

मेरी पत्नी और मेरे भाई यहां पर मौजूद हैं। सभी बहुत खुश और गर्व से भरे हुए हैं। यह टीम के साथ खेला जाने वाला खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। बीसीसीआई को भी शुक्रिया। मौजूदा समय में हम आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में जितना क्रिकेट खेलते हैं, इस बीच मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मैंने क्रिकेट के मूल प्रारूप में 100 मैच खेले।”

विराट कोहली सम्मान के दौरान मैदान पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मैदान पर मौजूद थे। जिनमें ख़ुशी की बात  है कि विराट कोहली के अलावा ईशांत शर्मा भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।