Cylinder Blast Breaking: अनंतनाग के अस्पताल में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप, कई लोग घायल

Share on:

श्रीनगर: अनंतनाग के शायरबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है. जानकारी के अनुसार, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है. हालांकि ये खबर अब तक सामने नहीं आ सकी कि अस्पताल में कितने लोग मौजूद थे.

यह भी पढ़े – Mahashivratri 2022 : देवघर बाबाधाम मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, मची भगदड़, कई घायल

बता दें कि, आज यानी 1 मार्च 2022 से आम आदमी की जेब पर एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सरकारी आयल मार्केटिंग कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में काफी बढ़ोतरी की है. जानकारी के अनुसार, आज से दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर का दाम 105 रुपए हो गया है. इसी के साथ अब दाम बढ़कर 2,012 रुपए हो गया है.

यह भी पढ़े – रुद्राक्ष महोत्सव में 3 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ से हिली व्यवस्था, स्थगित हुआ कार्यक्रम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह नए दाम आज से ही लागू होने जा रहा है. इस भारी बढ़ोतरी के बाद होटल-रेस्‍तरां को बड़ा संकट का सामना करना पड़ेगा। वहीं, तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 91.50 घटा दिया था. दूसरी ओर 5 किलो वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.