इंदौर। मप्रपक्षेविविकं ने राज्य शासन की योजना के अनुसार विद्युत उपभोक्ताओं की मदद के लिए श्रृंखलाबद्ध शिविरों का आयोजन कर शिकायतों का समय पर समाधान किया। मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर ने बताया कि एमडी अमित तोमर के निर्देशन में इंदौर समेत सभी 15 जिलों में 910 से ज्यादा स्थानों पर शिविरों के आयोजन हुए। इनमें से 4000 से ज्यादा शिकायतों का समय पर समाधान किया गया। इन शिविरों में बिजली बिल, वोल्टेज, नाम में बदलाव, ट्रासंफार्मर संबंधी, पता बदलने, लोड में बदलाव आदि के आवेदन प्राप्त हुए थे। इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि 66 शिविरों में 845 शिकायतों का निराकरण किया गया। इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि देहात में 103 स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं की मदद के लिए शिविर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगाए गए। इनमें 440 शिकायतों का समाधान किया गया।
— Advertisement —