बिहार में आरजेडी के पोस्टर से हटी लालू प्रसाद यादव की तस्वीर

Akanksha
Published on:

पटना। बिहार में सभी राजनितिक दलों ने आनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को लुभाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते एक चौका देने वाली बात सामने आयी है। दरअसल, बिहार राजद कार्यालय में लगे पोस्टर और होर्डिंग्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तस्वीर नहीं है।

बता दे कि, राजद कार्यालय के बाहर लगा होर्डिंग में केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है। साथ ही होर्डिंग में लिखा है कि,”नइ सो नच बिहार, युवा सरकार अबकी बार”। वही, ऐसे अन्य पोस्टर / स्टिकर भी है जिस पर बिहार की नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए नारे भी लिखे गए है। पोस्टर पर लिखा है कि, “ना आवे बहार ना बिल्ला बिहर तो काहे नितीश कुमार, बनेंगे सपने बिहार में आने के लिए।”