इंदौर में 31 दिसंबर और नववर्ष समारोह को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने संबंधित विभागों व आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर सख्त अमल के निर्देश जारी किए हैं।
लाइसेंस और परमिट दिखाना अनिवार्य
सभी आयोजक और संचालक अपने वैध लाइसेंस, परमिट एवं अनुमति पत्र परिसर में स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेंगे। निर्धारित समय-सीमा का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा। इसके साथ ही शराब परोसने में आबकारी नियमों तथा पुलिस द्वारा जारी एसओपी का पूर्णतः पालन करना होगा।
होटल, बार, पब और मैरिज गार्डन के 150 संचालक रहे शामिल
31 दिसंबर के आयोजनों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने होटल, बार, पब, फार्महाउस और मैरिज गार्डन संचालकों के साथ समन्वय बैठक की। विजय नगर, बायपास सहित शहर के प्रमुख और विभिन्न आयोजन स्थलों से जुड़े लगभग 150 संचालक इसमें शामिल हुए। बैठक में पुलिस ने साफ तौर पर निर्धारित किया कि किन नियमों का पालन करना है और किन गतिविधियों से पूरी तरह बचना होगा।
एंट्री गेट पर सख्त आईडी जांच व्यवस्था
सभी आयोजन स्थलों के प्रवेश द्वार पर पहचान पत्रों की सघन जांच की जाएगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आईडी की छायाप्रति और मोबाइल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही बैक चेकिंग व सुरक्षा जांच की जाएगी और किसी भी आपत्तिजनक वस्तु के मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचित करना होगा। आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखने और उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।








