मुंबई: मशहूर गायक और कंपोजर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri )को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज यानी बुधवार को उनका 69 की उम्र में निधन हो गया है. ख़बरों के अनुसार, मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बता दें कि बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में डिस्को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसे कई मशहूर गाने गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, उनका जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था. वह एक बंगाली परिवार से थे. वहीं, अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर दीपक नामजोशी ने बताया है, “बप्पी लहरी को अस्पताल में एक महीने भर्ती रखा गया था. इसके बाद उन्हें सोमवार को छुट्टी दी गई थी. लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी. इसके बाद परिवार ने घर पर ही डॉक्टर को बुलाने के लिए कॉल की थी. बाद में उन्हें अस्पताल लाया गया था. उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. उनका निधन मंगलवार रात को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के कारण हुआ है.”
वहीं, बीते दिनों, भारत रत्न और मशहूर गायिका लता मंगेशकर का भी निधन हो गया. वह कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी जिसके बाद भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया. उनकी उम्र 92 साल की थी. बॉलीवुड के दो दिग्गज गायकों के निधन से सभी को बड़ा सदमा लगा है.