Indore News : ”सबल सहायिका निर्भया” टीम ने छेड़छाड़ करने वाले बदमाशों को पकड़ा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 15, 2022

इंदौर : इंदौर शहर में महिला व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं इस संबंध में जन जागरूकता लाने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 श्री राजेश कुमार सिंह अति पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 श्री प्रशांत चौबे जोन-4, तथा सहायक पुलिस आयुक्त जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Must Read : खुशखबरी : जबरदस्त फीचर्स के साथ 6000 Rs. से भी कम कीमत वाला स्मार्टफोन लांच

पुलिस कमिश्नर इन्दौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा बालिकाओ के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं छेड़छाड़ की घटनाओ की रोकथाम हेतु छात्राओ की टीम गठित की थी उक्त टीम को “सबल सहायिका निर्भया” नाम दिया गया हैं। जिसके अंतर्गत ही छात्राओं को उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों के विरुद्ध सूचना देने हेतु ग्रुप बनाया गया था जिसमें जीडीसी कॉलेज की 15 बालिकाओं को उक्त ग्रुप में शामिल कर पुलिस कमिश्नर द्वारा बैच व सीटी का वितरण किया था।

महिला सुरक्षा को लेकर इंदौर पुलिस द्वारा किए जा रहे उपायों में पूर्व में एडी.डीसीपी श्री प्रशांत चौबे द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर जीडीसी कॉलेज में बालिकाओं को समझाइश दी थी और प्रोत्साहित किया था।

Must Read : विंडोज 11 के लिए सरफेस लैपटॉप स्टूडियो पेश

इसी प्रोत्साहन के फलस्वरुप जी.डी.सी. कालेज की बालिकाओं द्वारा छेड़छाड़ की घटना होने पर, कल दिनांक 14.02.2022 को थाना जूनी इंदौर आकर रिपोर्ट की, कि ऑटो में सवार दो व्यक्तियों द्वारा उनके समक्ष गंदी गंदी बातें कर अश्लील इशारे किए एवं अत्यंत घृणित कार्य किया जिसकी मोबाइल से फोटो खींचने पर उक्त आरोपियों द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

उक्त रिपोर्ट पर ऑटो चालक और उसके साथी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर पर अपराध धारा 354, 354(क), 354(घ), 506,393,341,34 भादवि का कायम किया गया। बालिकाओं ने साहस दिखाते हुये उक्त ऑटो की फोटो मोबाइल से ले ली थी इसी फोटो से प्राप्त ऑटो रिक्शा के नंबर के आधार पर पतारसी कर ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद पिता अब्दुल रशीद उम्र 35 साल निवासी 38 कबूतर खाना थाना पंढरीनाथ और इसहाक पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 35 साल निवासी कब्रिस्तान के पास रावजी बाजार इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हे न्यायालय में पेश किया गया हैं ।

Must Read : वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती देगी ‘2nd India Africa health’ समिट

उक्त दोनों ही अपराधियों द्वारा लगभग पिछले कई दिनों से जीडीसी गर्ल्स कॉलेज के आने एवं जाने वाली बालिकाओं को देखकर अकेले में घृणित अश्लील कार्य किया जाता रहा था जिससे बालिकाओं में अत्यंत ही क्रोध था। इसके पूर्व भी दिनांक 27.01.2022 को आरोपी महेश पिता भगवान शर्मा निवासी विध्या पैलेस शिक्षक नगर इंदौर को थाना जूनी इंदौर द्वारा गर्ल्स कॉलेज के सामने से ही पकड़ा था, जिसके विरुद्ध थाना छत्रीपुरा में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।

उक्त कार्य में निरीक्षक थाना प्रभारी जूनी इन्दौर अभय नेमा के नेतृत्व में उप निरीक्षक संध्या श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक शिवनंदन सिंह सेंगर, प्रधान आरक्षक सतीश, महिला आरक्षक मंजू, महिला आरक्षक अनु, आरक्षक शैलेंद्र, आरक्षक विनीत की विशेष भूमिका रही।