खुशखबरी : जबरदस्त फीचर्स के साथ 6000 Rs. से भी कम कीमत वाला स्मार्टफोन लांच

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्‍ली : भारत में 7,000 रुपये से कम कीमत के स्‍मार्टफोन सेगमेंट में नंबर 1 ब्रांड आईटेल ने लोगों को सशक्‍त बनाने के मकसद से, अपने प्रभावशाली ए-सीरीज़ पोर्टफोलियो में आईटेल A27 के रूप में एक और शानदार नई पेशकश की है। डिवाइस में AI पावर के साथ 4000mAh की पावरफुल बैटरी लगी है और यह ब्राइट फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और डुअल सिक्‍योरिटी फीचर्स जैसी बेहतर तकनीकी विशेषताओं से लैस है।

इस स्‍मार्टफोन को भारत में आम लोगों को निर्बाध डिजिटल मनोरंजन और कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। A27 की कीमत महज 5,999 रुपये है, जो एक बार फिर ‘डिजिटल इंडिया’ की यात्रा के साथ ‘आम लोगों के लिए प्रौद्योगिकी का लोकतंत्रीकरण’ करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता पर खरा उतरता है।

Must Read : मैक्लेओड्स फार्मास्युटिकल्स लि.का सेबी के यहां DRHP दाखिल

ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा, ‘‘ग्रामीण बाज़ारों में ग्राहकों के बीच व्‍यापक शोध के आधार पर हमें नए आईटेल A27 स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। इसे नई पीढ़ी के ग्राहकों की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप और आकांक्षात्मक फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टफोन टैक्‍नोलॉजी और उत्कृष्ट फीचर्स का पावरफुल कॉम्बिनेशन है, जिसे 6,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में क्रांति लाने के लिए विकसित किया गया है।

itel A27 के स्पेसिफिकेशन
आईटेल A27 Android 10 (Go Edition) पर चलता है और इसमें 6.45 इंच FW आईपीएस डिस्प्ले है। इसके अलावा यह फोन 1.4GHz Quad Core प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम दी गई है। फोन की स्टोरेज 32 जीबी है। फोन में फेस अनलॉक का फंक्शन भी है। itel A27 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, फोन के बैक में 5 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया हैं।

Must Read : वैक्सीनेशन अभियान को मजबूती देगी ‘2nd India Africa health’ समिट

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 20 घंटों तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। फोन में अनलॉकिंग के लिए रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। स्मार्टफोन और विभिन्न कैमरा मोड जैसे AI ब्यूटी मोड, पोर्ट्रेट मोड, HDR, शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट, AR फिल्टर और स्टिकर से लैस है। यह डुअल 4G VoLTE फंक्शनलिटी को भी सपोर्ट करता है।