आशा और कैलाश का विश्वास है, आकाश ही विकास है

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 12, 2020
akash vijayvargiya

इंदौर के नायक माननीय कैलाश जी विजयवर्गीय जब क्षेत्र दो के विधायक बने तब मिल एरिये का वो क्षेत्र शहर का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका माना जाता था। स्थिति ऐसी थी कि लोग रात में वहां जाने में भी डरते थे। पहले कैलाश जी ने अपने विजन से और बाद में रमेश जी मेंदोला (दादा दयालु) ने संकल्प से उस क्षेत्र को इंदौर के सबसे विकसित और सुंदर क्षेत्र में बदल दिया।

जनसेवा और विकास के इन्ही संस्कारों को आकाश जी क्षेत्र 03 में एक नया आयाम देने में जुटे है। कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान देकर उनका कद बढ़ाना,लोगों से सहजता से मिलना-जुलना, बहुत तसल्ली से उनकी बात सुनना और समस्याओं को सुलझाना और फिर विकास के नए मार्ग पर निकल पड़ना उनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

वार्ड 63 और 64 में लोग एक अर्से से पानी की टंकी की मांग कर रहे थे। आकाश जी ने पहली प्राथमिकता से इस मांग को पूरा किया।दोनों टंकियों का काम शुरू होने वाला है। जगज चिन्हित कर ली गई है।टंकी का काम पूरा होने पर इस क्षेत्र के करीब हजारों घरों में नर्मदा का जल पहुंचेगा। तीन इमली चौराहा और नौलखा चौराहे को स्मार्ट चौराहे में बदलने का काम जल्दी ही शुरू होने वाला है। पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर बोरिंग और पाइप लाइन डल चुकी है। सड़कें बन रही है, ड्रेनेज लाइन डल रही है।

विकास का पहिया गति पकड़ चुका है और विश्वास भी मजबूत है। कुछ दिनों पहले इंदौर में हुई अतिवृष्टि के दौरान विश्वास से भरे आकाश ने जो काम किया उसे कोई भूल नहीं सकता। क्षेत्र की एक बस्ती से लोगों का फोन आने पर मैं सुबह 04 बजे वहां पहुंचा। कई घरों में पानी भर गया था, लोगों का सामान डूब रहा था। मैंने आकाश जी को फोन करके ये बताया तो उन्होने तत्काल नगर निगम में बात करके जहां जिन संसाधनों की जरूरत थी उनकी व्यवस्था करवाई।

अपने क्षेत्र को अपने परिवार की तरह मानने वाले आकाश जी का मन आकाश की तरह विराट और विशाल है। आदरणीय आशा भाभी की विनम्रता, प्रसन्नता और मधुरता और कैलाश जी के आत्मविश्वास, साहस और संकल्प की त्रिवेणी से प्रकाशित भगवान शिव के अनन्य भक्त आकाश जी अपने क्षेत्र को प्रदेश का सबसे सुंदर और सुविधापूर्ण क्षेत्र बनांना चाहते है और आकाश जी मुझे विश्वास है कि बाबा महाकाल की कृपा से आप इसमें जरूर सफल होंगे। आपके जन्मदिन पर मैं आपके और अधिक यशस्वी होने की कामना करता हूँ।

सुमित मिश्रा
उपाध्यक्ष भाजपा इंदौर