इंदौर में खेल प्रतियोगिताओं का दौर फिर से जीवंत हो गया है। इसी कड़ी में गढ़ा गोल्फ मैदान पर फोर्सेस कप गोल्फ टूर्नामेंट(Indore Forces Cup Golf Tournament) के आयोजन का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में भारतीय सेना, बीएसएफ, पुलिस तथा शहर के कई ख्यात खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें इंदौर के रॉयल गड़ा क्लब(Royal Gada Club of Indore) की ओर से श्री चंचल सोनी ने आज ग्रोस स्कोर मे पदक जीता।
Valentine Day: शिवसैनिकों के लपेटे में मत आ जाना बाबू शोना, वरना टूट जाएगा हर एक कोना
श्री सोनी ने सभी खिलाड़ियों से ज्यादा ग्रोस स्कोर प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही नेट स्कोर सुमित का सबसे अच्छा रहा। सीनियर सिटिजन कैटेगरी में यशवंत क्लब की ओर से श्री मीर रंजन नेगी ने भी पुरस्कार जीता।