भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Legislative Assembly) का बजट सत्र (budget session) 7 मार्च से लेकर 25 मार्च तक चलेगा। इस सत्र के दौरान 13 बैठकें होंगी। बता दें कि, इसकी अधिसूचना आज यानी गुरुवार को जारी कर दी गई है। साथ ही सत्र को लेकर विधानसभा की तैयारियां शुरू हो गईं है। खास बात यह है कि इस दौरान मध्य प्रदेश का बजट भी पेश किया जाएगा और यह बजट सत्र 19 दिन का होगा। मध्य प्रदेश (MP) के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने 7 मार्च को सुबह 11 बजे से बजट सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी कर दी है।
ALSO READ: Breaking News: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुआ जानलेवा हमला
वहीं विधानसभा के सचिव एपी सिंह ने भी विषय और कार्य पत्रक जारी कर दिए हैं। पत्रक के मुताबिक 7 मार्च को सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगूभाई (Mangubhai) का अभिभाषण होगा। इसके बाद अभिभाषण पर 9 और 10 मार्च को चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि, 18 मार्च को होली और 22 मार्च को रंगपंचमी है तो इस अवसर पर प्रदेश में अवकाश रहेगा। सत्र के दौरान अन्य शासकीय कार्य भी संपादित होंगे। वही विधानसभा प्रमुख सचिव बोले कि 19 दिवसीय सत्र रहेगा। पेंडिंग विधानसभा की तरफ 2 हजार आश्वासन को पूरा करने के लिये मुख्यसचिव को पत्र भी लिखा गया है।
ALSO READ: 7th pay commission: कर्मचारियों की वेतन में होगी वृद्धि, मार्च में मिलेंगे पैसे
आपको बता दें कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पहले ही यह साफ कर दिया हैं कि यह बजट किसानों, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही रोजगार पर केंद्रित होगा। मध्य प्रदेश बजट को तैयार करने के लिए मंत्रियों, विधायकों के साथ-साथ आम जनता और विशेषज्ञों से भी सुझाव आमंत्रित किए थे। यह विकासोन्मुखी बजट होगा। साथ ही राजनीतिक सूत्रों के अनुसार सीएम शिवराज सरकार (Shivraj Government) बजट में बच्चों से जुड़ी योजनाएं लेकर आने वाली है। इसमें बच्चों से जुड़ी योजनाओं का अलग प्रावधान होगा, जिसे चाइल्ड बजट नाम दिया गया है।