बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती है। दरअसल, अभी कुछ दिनों से कंगना और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच जंग चल रही है। जिसमें संजय राउत ने कंगना रनौत को मुंबई ना आने की धमकी दी थी इसको लेकर कंगना रनौत ने संजय राउत को चैलेंज कर ट्वीट में कहा था कि मैं मुंबई आ रही हूं हिम्मत है तो मुझे रोक कर दिखा दे।
आपको बता दें इन सबके बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा सरकार द्वारा दी गई है। बताया जा रहा है कि केंद्र गृहमंत्री अमित शाह ने कंगना रनौत को वाई श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला किया है। इस पर कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है। आपको बता दे, कंगना की सुरक्षा में 11 जवान तैनात रहेंगे। जिसमें एक या दो कमांडो और बाकी पुलिसकर्मी होंगे।
जानकारी के मुताबिक, इस सुरक्षा का नोटिफिकेशन थोड़ी देर में जारी कर दिया जाएगा। इन सब पर एक्ट्रेस कंगना ने कहा कि अमित शाह चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा। ये प्रमाण है की अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फासीवादी नहीं कुचल सकेगा, मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद। जानकारी के मुताबिक, 9 सितंबर को जब कंगना मुंबई पहुंचेंगी, उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल जाएगी।