मध्यप्रदेश में लोकसभा के चौथे चरण का मतदान है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में सभी सीटों पर चुनाव समाप्त हो जायेगा। इंदौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच दो घंटे में 9.5% वोटिंग हुई। इंदौर जिले के ढाई हजार बूथों में से करीब 25 स्थानों पर तकनीकी खराबी के कारण मशीनें बदली जा चुकी हैं। ऐसा कोई भी बूथ नहीं है, जहां चुनाव का बहिष्कार किया गया हो, सभी जगह वोटिंग जारी है।
सुबह 7 से 9 बजे तक का मत प्रतिशत
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नामांकन वापस लेने के कारण कांग्रेस पहले ही चुनावी मैदान से बाहर हो चुकी है। उन्होंने नोटा को मतदान करने की अपील की है। वोटिंग के बाद फ्री ऑफर के कारण भी लोग बूथ तक पहुंच रहे है। जंहा कई तरह के ऑफर दिए जा रहे है।