आलीराजपुर में 5 साल का बच्चा बोरिंग में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Share on:

मध्यप्रदेश के आलीराजपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर एक बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिल रही है गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में बोरवेल में बच्चों के किराए के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं प्रशासन की शक्ति के बावजूद भी लोग बोरिंग को खुला छोड़ देते हैं।

जिसका खामियाजा बोरिंग में गिरने वाले बच्चों को परिवार को चुकाना पड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार आलीराजपुर जिले के खंडाला गांव में एक 5 वर्ष का बच्चा बोरिंग में गिर गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर बचाव दल पहुंच गया है और बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में राजगढ़ से भी एक मामला सामने आया था जहां बच्चे को कई घंटे तक चल रेस्क्यू के बाद बाहर निकाल लिया गया लेकिन अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी जानकारी के अनुसार राजगढ़ के खंडाला में मंगलवार को एक 5 साल का बच्चा 20 फीट गैर है बोरिंग में गिर गया मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई और बचाव कार्य बच्चों को रेस्क्यू कर रहा है।