42 किलोमीटर की पश्चिमी रिंगरोड साढ़े पांच हजार करोड़ में बनेगी

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: February 4, 2023

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने आज दिनांक 4 फरवरी को एमपीआईडीसी एवं एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पश्चिम रिंग रोड आरडब्लू 4 के संबंध में आयोजित एक बैठक में शिरकत की। बैठक में जयपाल सिंह चावड़ा अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण, सांसद शंकर लालवानी, एमपीआईडीसी के महाप्रबंधक मनीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरपी अहिरवार एवं एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मनीष असाटी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया की आरडब्ल्यू फोर पश्चिम रिंग रिंग रोड की लंबाई का लगभग 42.5 किलोमीटर का भाग इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा योजना घोषित कर बनाया जाना है, जिसके अंतर्गत लगभग 2200 हेक्टेयर भूमि शामिल होगी इस योजना की लागत अनुमानित 5500 करोड़ रुपए होगी, इंदौर देवास मार्ग में शिप्रा के पास से यह मार्ग इंदौर धार रोड पर माचल के नजदीक तक निर्मित होगा। यह मार्ग एमपीआईडीसी द्वारा निर्मित किया जायेगा पहले मार्ग चार लेन का बनाया जाएगा परंतु किस में 8 लेन बनाए जाने का प्रावधान रखा गया है, मार्ग के दोनों और मध्य बिंदु से ढाई सौ मीटर दोनों और की भूमि की भूमि इस योजना में सम्मिलित होगी।

Also Read : रेस टू रैन इन कैंसर संस्था ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कैंसर जागरुकता सेमिनार आयोजित

चावड़ा ने बताया कि इस मार्ग के बन जाने से एक और जहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे वही विस्तारित क्षेत्रफल में उद्योगों का विकास होगा साथ ही रोजगार की समस्या का निदान भी हो सकेगा। चावड़ा ने बताया कि इस मार्ग एवं योजना के संबंध में जो भी तकनीकी या विधिक बाधाएं होंगी उन्हें शीघ्र अतिच् शीघ्र दूर कर इसका निर्माण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आप ने इस योजना के एलाइनमेंट के संबंध में कहां योजना का एलाइनमेंट इस प्रकार निश्चित किए जाना चाहिए ताकि किसानों की निजी जमीन का समावेश कम से कम होकर अधिक से अधिक शासकीय भूमि मार्ग निर्माण में उपयोग हो। किसानों की जो भूमि योजना निर्माण या सड़क निर्माण हेतु ली जाएगी वह भी किसानों की सहमति से ही प्राप्त की जायेगी मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।