Indore : अपोलो टावर्स विजयनगर स्थित सोल हॉस्पिटैलिटी F.L.2 (piano ) , प्रोपराइटर.यश राय,स्कीम नंबर 54 स्थित नूसका मधुशाला रेस्टोरेंट बार प्रोपराइटर आकाश शिवहरे तथा भंवरकुआ स्थित तंदूर बार प्रोपराइटर नवनीत सिंह चड्ढा,का आबकारी विभाग के वृत्त प्रभारी द्वारा बारों का निरीक्षण करने पर 21 वर्ष से कम युवक युवतियों को प्रवेश दिया जाना तथा मदिरापान होना,नौकर नामा,निरीक्षण पुस्तिका प्रस्तुत नहीं करना ,स्टॉक पंजी का संधारण नहीं होना।
Read More : Health : गर्मी को भगाएं Watermelon Juice 🍉, शरीर के लिए इतना है फायदेमंद
बार में बिना परमिट की अवैध मदिरा संग्रहित पाया जाने पाया गया जो की लाइसेंस शर्तो 1एवम 5 का उलंघन तथा सामान्य अनुज्ञप्ति क्रमांक 7,20,22,12 उल्लघंन होने से बार संचालक/लायसेंसी को आरोप पत्र जारी किया गया। संचालक द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं होने एवम् भारी अनियमितता पाए जाने से कलेक्टर इंदौर द्वारा उक्त रेस्टोरेंट बार का लायसेंस एक सप्ताह (दिनांक24-5-22)तक निलंबित किया गया। उक्त आदेश के पालन में तीनों बार को सीलबंद किया गया है।