Indore : भारत-न्यूजीलैंड मैच के दौरान 2 पुलिस कर्मियों को आया हार्टअटेक, SDOP की हालत गंभीर

mukti_gupta
Published on:

इंदौर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन मैच के दौरान सुरक्षा में लगे दो अधिकारियों को हार्टअटैक आ गया।

दरअसल, मैच में सुरक्षा को लेकर बाहर से भी पुलिस बल को बुलाया गया था। इसी कारण से सुसनेर के एसडीओपी ध्रुव राज चौहान और सीहोर के पुलिस कर्मी धीरज पटेल भी ड्यूटी करने कल से इंदौर आए थे। लेकिन उनको मैच में हार्टअटैक आ गया।

Also Read : गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार BSF के ऊंट दल पर दिखेंगी महिला जवान

बताया जा रहा है कि मैच में दोनो को सीने में दर्द होने के साथ तबियत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दोनो की उम्र 45 साल से अधिक थी। लेकिन इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने देखने को मिली। दरअसल, गेट पर एंबुलेंस तो खड़ी दिखी लेकिन ड्राइवर और स्टाफ लापता थे। जिसके चलते पुलिस वाहनों में दोनो को अस्पताल ले जाना पड़ा। दोनो की हालत खतरे के बाहर हैं।