इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर की cleanliness and air quality को धूमिल करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी श्री पुरूषोत्तम दूबे, सीएसआई श्री कुलदीप पाराशर द्वारा झोन क्रमांक 17 के वार्ड 18 के अन्तर्गत सैक्टर 1 सावेर रोड औद्योगिक क्षैत्र मे साई प्रसाद प्लास्टिक कंपनी के कर्मचारियो द्वारा कचरा जलाने पर सहायक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह तोमर द्वारा कंपनी पर रूपये 15 हजार का स्पॉट फाइ्रन करते हुए, भविष्य में इस प्रकार से कचरा ना जलाने के संबंध में हिदायत भी दी गई।
शहर की air quality सुधारने की अच्छी पहल : कचरा जलाने पर सांई प्रसाद प्लास्टिक कंपनी पर 15 हजार का spot fine
Piru lal kumbhkaar
Published on: