MP Board Result 2022 : 12वीं पास को मिलेगा लैपटॉप, ये है टॉपर्स की लिस्ट..

Shivani Rathore
Published on:
result

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) द्वारा आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने परीक्षा में शामिल हुए छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि असफल छात्र परेशान मत हो, यह केवल अंकों का खेल है। छात्र और बेहतर तरीके से तैयारी करें।

must read : MP Board 10th,12th Result : छात्राओं ने मारी बाजी, असफल विद्यार्थी फिर दे सकेंगे परीक्षा

मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है वहीं आंकड़ों की बात करे तो इस साल 12वीं में 6 लाख 97 हजार 880 में से 72.72 प्रतिशत और दसवीं कक्षा में कुल 10 लाख 29 हजार 698 छात्रों में से 59. 54 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। जानकारी यह भी मिली है कि इस साल 12वीं में सबसे अच्छा रिजल्ट अलीराजपुर रहा, यहां 93.24 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।

must read : MP Auto Show 2022 : बड़ी घोषणाओं के साथ CM शिवराज बोले- हर साल होगा ‘ऑटो शो’

बताया जा रहा है हर साल की तरह इस साल भी राज्य सरकार की तरफ से टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप दिए जाएंगे हैं। हालाँकि सरकार द्वारा छात्रों को लैपटॉप सीधे नहीं दिए जाते बल्कि 25,000 रुपये की राशि लैपटॉप के लिए दी जाती है। तो आइयें एक नजर डालते है टॉपर्स की लिस्ट पर..

ये है 12वीं के टॉपर्स 

रैंक 1-प्रगति मित्तल-श्योपुर-494

रैंक 2-लक्षदीप धाकड़-गुना-491

रैंक 3- आयुष तिवारी-भिंड- 490

रैंक 3- वेदिका विश्वकर्मा-बरेली रायसेन-490

रैंक 4- शिता दुबे-रहली सागर-480

ये है 10वीं टॉपरों की लिस्ट

रैंक1 – नैंसी दुबे- छतरपुर- 496

रैंक 1 – सुचिता पांडे-सतना –  496

रैंक 2- आयुष मिश्रा-रीवा- 495

रैंक 2- पार्थ नारायण शर्मा-कुरावर(राजगढ़)- 495

रैंक 3 – दिव्यांशी मिश्रा-नरसिंहपुर- 494

ये हैं 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर

रैंक 1- खुशबू शिवहरे- मुरैना- 480

रैंक 1- हर्षिता पांडे, खरगौन- 480

रैंक 2- श्रुति उपाध्याय, उज्जैन- 479

रैंक 2- दूसरा- कशिश बलेजा, इंदौर- 479

रैंक 3- नीलम थडानी, बैरागढ़, भोपाल- 478