नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न (Amazon) की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. दरअसल, कंफडरेशन ऑफ इंडियन ट्रेडर्स (CAIT) ने अमेज़न पर गांजा (drugs) बेचने का आरोप लगाया है. इसी मामले को लेकर CAIT ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) से इसकी जांच कराने की मांग की है.
यह भी पढ़े – Corona Update: 287 दिनों बाद कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 8 हजार नए केस
इस मामले पर एमेजॉन ने कहा है कि वह खुद इस मामले की जांच कर रही है. अमेज़न का कहना है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रतिबंधित उत्पाद की लिस्टिंग या बिक्री की इजाजत नहीं देती.
यह भी पढ़े – Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में अब भी राहत नहीं, 386 पर पहुंचा AQI
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड में एक ड्रग पैडलर का खुलासा हुआ है. इस पैडलर के मुताबिक, अमेज़न पर स्टीविया के पत्तों के बहाने गांजे की बिक्री की थी. CAIT के आरोप है कि अमेज़न के जरिए कुछ लोगों ने करीब 1,000 किलो गांजा एक राज्य से दूसरे राज्य में बेचा है. CAIT ने कहा कि इस मामले में सूरज पवैया और विजेंद्र सिंह तोमर नाम के दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं.