Corona Update: 287 दिनों बाद कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट, 24 घंटे में दर्ज हुए 8 हजार नए केस

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) के कहर में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 8,865 नए मामले दर्ज किए गए. यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 197 दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े – Delhi Pollution: दिल्ली की हवा में अब भी राहत नहीं, 386 पर पहुंचा AQI

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 24 घंटे में करीब 11 हजार 971 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद एक्टिव केस (active cases) में करीब तीन हजार की कमी आई है. वहीं, अब देशभर में करीब 1 लाख 30 हजार 793 एक्टिव केस हैं. कुल मामलों की बात करें तो उसका आंकड़ा 3 करोड़ 44 लाख 56 हजार 401 हो गया है.