शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर शादियों के कई वीडियो वायरल होते हैं और शादी के वीडियो की भरमार लग जाती है। ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आये है, जी हां हम आपको जो वीडियो दिखाने वाले हैं आप भी उस वीडियो को देखकर खो जाएंगे, आप भी यही सोचेंगे कि काश हमें भी कोई ऐसे प्रपोस करें। शादी के समय जहां दुल्हन पहले शर्माती और घबराती थी वही अब तो दुल्हन खुलकर सामने आती है और अपने दिल की बात रखती है। इस वीडियो पर लोगो जमकर कमेंट कर रहे है और दुल्हन के बिंदास अंदाज को पसंद कर रहे है, इस विडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- “दूल्हे को दुल्हन डीडीएलजे स्टायल में प्रपोज कर रही हैं”।
Must Read- Tejaswi Prakash और Karan Kundra का वीडियो आया सामने, फैंस बोले गर्लफ्रैंड हो तो ऐसी
![दुल्हन ने शादी के जोड़े में ऐसे किया दूल्हे को प्रपोज, वीडियो देखकर दिल हार बैठेंगे आप 4 bride proposed, groom, wedding couple, unique couple, Bride Video, Best Couple, Bride And Groom Love Story, Bride Groom Video, Bride Video, Bridegroom, IndianBride, Bride News,](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-16-at-12.19.24-AM.jpeg)
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा ये वीडियो सभी को अपनी ओर खीच रहा हैं। इस वीडियो में दुल्हन फिल्मी स्टाइल में अपने दूल्हे के घर पहुच जाती है, दुल्हन कार के बोनट पर बैठी है और वह बीच सड़क पर दूल्हे से प्यार का इजहार करती है। लड़की ने दुल्हन का जोड़ा पहना है और वह दूल्हे के घर के नीचे कार के बोनट पर बैठी हैं। दूल्हा अपने घर की बालकनी में खड़ा है। आप भी इस वीडियो को देखकर अपना दिल हार बैठेंगे। दुल्हन कार के बोनट पर बैठकर प्यार भरे रोमांटिक अंदाज में दूल्हे से पूछती है “मुझे शादी करनी थी तुमसे” दुल्हन के जवाब के बाद दूल्हा चौक कर कहता हैं- “हां?” तब दुल्हन फिर कहती है, ” हां वाला हां या फिर सवाल वाला हां”। शादी के लिए प्रपोस करने वाले वीडियो तो अपने बहुत देखे होंगे लेकिन ये वीडियो जरा हटकर हैं। शादी के लिए दुल्हन बहुत एक्साइटेड दिखाई दे रही है। दुल्हन का इस तरह से दूल्हे को प्रपोस करना लोगो को बहुत अच्छा लग रहा है, वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है।