कुत्ते और शेर की अनोखी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, वीडियो देखकर हो जायेंगे हैरान

Shraddha Pancholi
Published:

लव स्टोरी तो आपने बहुत देखी और सुनी होंगी। लेकिन जानवरों की लव स्टोरी के वीडियो भी अपने बहुत देखे होंगे। आज हम आपको जंगल के सबसे ताकतवर और सबसे खतरनाक जंगल के राजा शेर को कहा जाता है। हाल ही में शेर और कुत्ते की लव स्टोरी का वीडियो सामने आया है। जी हां, कुत्ते के साथ शेर की लव स्टोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

वीडियो के मुताबिक एक सफेद शेर और कुत्ते को देखा जा सकता है। जिसमें कुत्ता आगे जाता है और सामने से शेर आता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में शेर कुत्ते को किस करता है। हालांकि यह वीडियो कुछ ही सेकंड का है लेकिन यह सोचने पर मजबूर कर देता है कि अगर शेर के सामने कुत्ता आ जाए तो शेर उसे नहीं छोड़ता, लेकिन इस बार कुदरत का तो कुछ और ही करिश्मा रहा है। वीडियो में खतरनाक शेर कुत्ते के साथ यह अनोखा बर्ताव करते हुए देखा गया है। इसे कुत्ते और शेर की दोस्ती कहें या फिर कुत्ते और शेर के बीच में प्यार दोनों ही बातों में प्यार ही देखा जा सकता है।

 Must Read- घर बैठे काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

जंगल के राजा ने बड़े ही प्यार से कुत्ते को किस किया। हालांकि यह देखने वाले भी हैरान हो गए, उन्हें इस बात का यकीन नहीं हुआ। कुत्ता भी इसको पूछ हिलाते हुए को इंजॉय कर रहा था, दोनों शायद पहले से काफी अच्छे दोस्त ही दिखाई दे रहे हैं । क्योंकि इस दौरान कुत्ते में न किसी बात को लेकर डर देखा गया और न ही शेर में किसी बात की भूख देखी गई।