रिश्तेदार नही तो बुरा मान जाएंगे! भारी बारिश में भोज के लिए मेहमानों ने किया ऐसा काम, वीडियो वायरल

Ravi Goswami
Updated:

भारत में मानसून जमकर बारिश कर रहा है। ऐसे में कई लोगों के लिए आफत भी लेकर आया है। इसी समय देश में शादियां भी चल रही है। लेकिन बात अगर शादी या भोज की आ जाए तो लोग बाढ़ को भी पार कर सकते हैं! जी हां, वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोगों को घुटने भर पानी होने के बाद भी उसे पार करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में देख सकतें है कि मैरिज गार्डन के बाहर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जिसे पार करते हुए लोग भोज खाने के लिए भी जा रहे हैं। कई लोग तो अपने बच्चों को गोद में उठाए हुए भी यह पानी पार करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को X पर @ChapraZila  नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस क्लिप को देखकर लोग जमकर हंसी ठिठोली ले रहे हैं।

 

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहें है। एक यूजर ने लिखा- नहीं गए तो बुरा मान जाएंगे, बस इसलिए इतना कष्ट सह के सिर्फ उनके लिए ही जा रहे हैं। वही दूसरे यूजर ने लिखा कि जज्बा , निमंत्रण , आमंत्रण और प्रेम का समायोजन है भोज। आप बताएं क्या सोचते है