‘ऑफिस तो जाना पड़ता है…’ मां के रोने पर बच्चा कर रहा मोटिवेट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

anukrati_gattani
Published on:

हममें से कई लोगों का कई बार ऑफिस जाने का मन नहीं होता है। वीकेंड पर तो यह आम बात है, ऑफिस के नाम पर ही मुंह बन जाता है। वहीं, अपनी संडे की छुट्टी वालें दिन भी मंडे की छुट्टी के लिए विश करते है। वहीं, कई लोग अपनी दिन की शुरुआत ही एक्टिवली करते हैं, तो वहीं कुछ का तो आलस ही नही जाता। कुछ इन जैसे लोगों के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Also Read- आमिर खान बॉलीवुड की चकाचौंध से हुए दूर, नेपाल का मेडिटेशन कोर्स करेंगे ज्वाइन

इस वायरल वीडियो में एक 2 साल का बच्चा अपनी मां को मोटिवेट कर रहा है। इस वीडियो में आप देख सकेंगे की यह बच्चा बेड पर बैठा है और उसके पास एक महिला (उसकी मम्मी) बैठी है। वहीं, अचानक उसकी मम्मी अपने बच्चे के कंधे पर सिर रखती है और रोने लगती है। हालांकि वह महिला वास्तव में नही ro रही थी, वो सिर्फ एक्टिंग कर रही होती है। इसी समय बच्चा मां को रोता देख उनके सिर पर हाथ फेरता है और चुप हो जाओ…चुप हो जाओ कहता है। जिसके साथ ही साथ बच्चा मां को मोटिवेट करता है। बच्चा कहता है अपनी मां से कि ऑफिस तो जाना ही पड़ता है ना।

इस वायरल वीडियो यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस yuvi_bhardwaj23 यूजर आईडी से शेयर किया गया है। 12 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इस वीडियो पर हो चुके है, वहीं 5 लाख से भी अधिक लाइक वीडियो को मिलें है। बच्चे की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया है और अभी भी जीत रहा है। सभी लोग बढ़ चढ़कर अपने अलग रिएक्शन दे रहे हैं। जबकि एक यूजर ने मस्ती में कॉमेंट किया है कि बधाई हो आपके यहां HR पैदा हुआ है।