अब पानीपुरी वाले भैया का नही करना होगा इंतजार! मार्केट में आ गई ऑटोमैटिक मशीन, देखें Video

भारत में पानीपुरी जवान से लेकर बुजुर्गो तक का पसंदीदा फास्टफूड माना जाता है। महिलाओं में इसको लेकर अलग तरह का क्रेज है। इसे बनाना सबके बस का काम नही है। इसके लिए दुकानों में जाना पड़ता है। लेकिन अब निश्चिंत हो सकते है। दरअसल, बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में ऑटोमैटिक पानी पुरी वेंडिंग मशीन लगाई गई है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गई है।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त चर्चा हो रही है। हालांकि इस तरह के वेंडिंग मशीन बेंगलुरु में काफी कॉमन है लेकिन अपने नाम की वजह से यह और भी अधिक सुर्खियों में है। बता दें व्हाट द फ्लेवर के नाम से बनाए गए इस स्टाल में एक स्टाफ रहता है जो पानी पुरी तैयार करता है। वीडियो में देंखा जा सकता है कि मशीन में सेंसर वाले पाइप लगे हुए हैं जिससे फ्लेवर वाला पानी गिरता है। आपको जिस फ्लेवर का पानी गोलगप्पे के साथ चाहिए, आप पाइप से ले सकते हैं। आपको किस पानी के साथ गोलगप्पा चाहिए।

 

बता दें इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @benedictgershom ने शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स का कहना है कि ऐसी मशीन उन्होंने गुजरात, लखनऊ जैसे शहरों में देखा है। हालांकि, लोगों को यह आइडिया काफी पसंद आ रहा है।