Good News: देश में पहली बार वैक्सीन का चमत्कार, खोई हुई आंखों की रोशनी आई वापस

Mohit
Published:

महाराष्ट्र के वाशिम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां वैक्सीन को लेकर एक बड़ा चमत्कार देखा गया है. हाल ही में यहां की एक महिला ने दावा किया है कि उनकी 9 साल पहले आंखो की रोशनी चली गई थी, लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी आंखों की रोशनी वापस आ गई. जी हां, यह दावा एक 70 साल की महिला ने किया है. महिला वाशिम के रिसोड इलाके के बेंदरवाडी में रहती है और महिला का नाम मथुरााई बिडवई है.

जानकारी के अनुसार, वह महिला पिछले 9 सालों से देख नहीं पाती थीं. ऐसा बताया जा रहा है कि दस साल पहले उनकी आंखों में मोतियाबिंद हो गया था और इससे उनकी आंखों की पुतलियां सफेद पड़ गईं थी. कुछ ही समय बाद उन्हें दोनों आंखों से दिखना बंद हो गया था. जिसके बाद उन्हें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

पति नहीं होने के कारण उनके रिश्तेदार इन्हें रिसोड ले आए. इसी बीच बीते 26 जून को महिला ने पास ही स्थित समता फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर कोविशील्ड का पहला डोज लिया. उसके बाद अचानक ही महिला को दोनों आंखों से दिखना शुरू हो गया.