गुलाब जामुन के शौकिनों को लगेगा इस वीडियो को देखकर झटका

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली : क्या आपको गुलाब जामुन (Gulab jamun) खाने का शौक है तो फिर निश्चित ही इस वीडियो को देखकर झटका अवश्य ही लगेगा। जिस वीडियो की यहां बात हो रही है वह अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

गुलाब जामुन की बना दी चाट 

अमुमन चाट खाने वाले को यह अच्छी तरह से मालूम होता है कि चाट क्या होती है लेकिन जिस वीडियो की बात यहां हो रही है उस रेसिपी में गुलाब जामुन की चाट बना दी गई है और यह चाट बनाई है एक स्ट्रीट वेंडर ने। बीते एक-दो दिनों से सोशल मीडिया (social media) पर गुलाब जामुन की चाट जैसा वीडियो वायरल हो रहा है और इस वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वेंडर गुलाब जामुन के साथ क्या-क्या कर रहा है।

Must Read : 

बाप रे बाप ! गुलाब जामुन के उपर दही

चाट का मजा जब तक नहीं आता तब तक उसमें दही curd और ईमली की चटनी नहीं मिला दी जाए लेकिन जिस वीडियो का जिक्र यहां हो रहा है उसमें वेंडर द्वारा गुलाब जामुन के उपर न केवल दही डाला जा रहा है वहीं चटनी भी डालते हुए वेंडर को देखा जा सकता है। चटनी भी एक नहीं बल्कि दो दो तरह की। एक मीठी और दूसरी  हरी वाली चटनी।

 

सर्व करने में भी गुरेज नहीं

वेंडर (vendor) ने गुलाब जामुन की चाट तो बना ही दी है वहीं इसे सर्व भी करने से उसे गुरेज नहीं हो रहा है। गुलाब जामुन के उपर दही और चटनी के साथ वेंडर ने उपर से सेंव के साथ अनार के दाने भी डाले है। हालांकि गुलाब जामुन की चाट खाना संभवतः किसी के बस की बात नहीं हो सकती लेकिन फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद गुलाब जामुन के शौकिनों को झटका जरूर लगेगा। इतना ही नहीं गुलाब जामुन की चाट बनाने वाले वेंडर को भी गुलाब जामुन के शौकिन माफ तो नहीं करेंगे..इसमें कोई दोराय नहीं हो सकती।

यहां किया गया शेयर वीडियो

बताया गया है कि गुलाब जामुन वाली चाट का वीडियो इंस्ट्राग्राम (instagram) पर शेयर किया गया है तथा वीडियो के नीचे गुलाब जामुन की चाट की तारीफ तक कर दी  गई है। वैसे वीडियो को देखकर लोग अपने हिसाब से प्रतिक्रिया भी दे रहे है।