Bhopal Global Investors Summit 2025 में PM मोदी ने क्यों मांगी माफी? सामने आई बड़ी वजह

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: February 24, 2025
Bhopal Global Investors Summit 2025

Bhopal Global Investors Summit 2025 : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में Global Investors Summit 2025 की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का यह बड़ा आयोजन, मध्यप्रदेश से एक विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए कदमों का प्रतीक है। इसके साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने माफी भी मांगी।

PM Modi ने Global Investors Summit में क्यों मांगी माफी?

प्रधानमंत्री मोदी ने भोपाल में कहा कि उनकी उपस्थिति में देरी हुई, जिसके लिए वह सभी से माफी मांगते हैं। उन्होंने बताया कि देरी का कारण यह था कि अगले दिन 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा थी और उनका यात्रा कार्यक्रम इस समय के आसपास था। यदि रास्ते बंद हो जाते, तो छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानी हो सकती थी। इस कारण से उन्होंने कार्यक्रम से कुछ समय पहले यात्रा शुरू की, जिससे 10-20 मिनट की देरी हुई। इसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं।

मध्यप्रदेश: भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश, जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है और कृषि के क्षेत्र में भी यह देश के प्रमुख राज्यों में शामिल है। मिनरल्स के मामले में भी एमपी टॉप 5 राज्यों में आता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। मोदी ने यह भी कहा कि प्रदेश में हर वो संभावना मौजूद है, जो इसे भारत के टॉप 5 राज्यों में शामिल कर सकती है। बीते दो दशकों में मध्य प्रदेश ने एक नया ट्रांसफॉर्मेशन देखा है।