कोरोना जांच से बचने के लिए 300 से अधिक यात्री एयरपोर्ट से भागे, दर्ज होगी FIR

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 22, 2021

असम के सिलचर एयरपोर्ट पर बुधवार को 300 से अधिक यात्रियों ने हंगामा किया और वहां से भाग गए. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी और कहा कि कोरोना जांच से बचने के लिए भागे लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की जाएगी. कछार जिले के अतिरिक्त उपायुक्त सुमित सत्तवान ने बताया कि छह विमानों से देश के विभिन्न हिस्सों से कुल 690 यात्री सिलचर हवाईअड्डे पर पहुंचे थे.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 जांच के लिए हवाई अड्डे पर तथा पास में स्थित तिकोल मॉडल अस्पताल में इन यात्रियों के नमूने लिए जाने थे. अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच शुल्क के लिए 500 रुपये के भुगतान को लेकर लगभग 300 यात्रियों ने इन दोनों स्थानों पर हंगामा किया.’’

असम सरकार ने राज्य में हवाई मार्ग से पहुंचने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य कर दी है जिसके तहत रैपिड एंटीजन जांच नि:शुल्क की जाती है और फिर आरटी-पीसीआर जांच की जाती है जिसके लिए 500 रुपये का भुगतान करना होता है. रैपिड एंटीजन जांच में संक्रमणमुक्त पाए जाने वाले यात्रियों को भी आरटी-पीसीआर जांच से गुजरना होता है.

यात्रियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास उन लोगों का ब्योरा है और हम उनका पता लगाएंगे. हम भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोकसेवक द्वारा लागू आदेश की अवज्ञा करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक कार्रवाई शुरू करेंगे.’